आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से मात देकर क्वालिफायर 2 में जगह बना ली है। मुंबई की इस जीत में तेज गेंदबाज आकाश मधवाल का सबसे अहम योगदान रहा। उन्होंने 3.3 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर लखनऊ की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। आकाश की इस घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने लखनऊ को फाइनल की रेस से बाहर कर दिया।
आकाश की उम्दा गेंदबाजी के बाद हर दिग्गज इस युवा खिलाड़ी की तारीफ कर रहा है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी आकाश की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि मुंबई इंडियंस एक ऐसी यूनिवर्सिटी बन चुकी है, जहां की ग्रेजुएशन आपको सुपरस्टार बनाती है और इस यूनिवर्सिटी का नया सुपरस्टार आकाश मधवाल हैं।
इरफान पठान ने आगे कहा है कि आकाश को सुपरस्टार बनाने के पीछे मुंबई इंडियंस की पूरी फ्रेंचाइजी का हाथ है और खासकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा का। पठान ने कहा है कि रोहित शर्मा जिस तरह से यंग गेंदबाजों को आत्मविश्वास दिलाते हैं उसे देखकर मुझे अफसोस होता है कि काश मैं रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल पाता। इरफान ने कहा कि रोहित शर्मा एक बॉलिंग कैप्टन हैं और उन्हीं की बदौलत टीम क्वालिफायर 2 में पहुंच सकी है।
आपको बता दें कि 2019 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले आकाश मधवाल ने इसी साल अपना आईपीएल डेब्यू किया है। हालांकि वह पिछले साल भी टीम में थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। आकाश को पिछले साल सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने इस साल पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया। आकाश उत्तराखंड के रूड़की के रहने वाले हैं।
2023-05-25T03:42:35Z dg43tfdfdgfd