जेसन रॉय फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए इंग्लैंड का सेंट्रल कांट्रैक्ट तोड़ने को तैयार, नाइट राइडर्स ने 30.68 करोड़ में किया साइन!

फ्रेंचाइजी क्रिकेट में मिल रही मोटी रकम के लिए खिलाड़ी अब कुछ भी करने को तैयार हैं और इसका ताजा उदाहरण अब देखने को मिला है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जेसन रॉय इंग्लैंड के सेंट्रल कांट्रैक्ट को छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जेसन रॉय को अमेरिका में आयोजित होने वाली मेजर टी20 लीग के लिए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने दो साल के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।

डेली मेल के मुताबिक नाइट राइडर्स ने जेसन रॉय को दो साल के लिए 30.68 करोड़ रुपये में साइन किया है। जेसन रॉय इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का केंद्रीय अनुबंध छोड़ने को तैयार हैं। जेसन इस वक्त इंग्लैंड के लिए सफेद गेंद के प्रारूप में खेल रहे हैं और इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें शायद भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में जगह भी दी जा सकती है। इससे पहले अगर जेसन इंग्लैंड की टीम को छोड़ देते हैं तो ये इस टीम के लिए बड़ा झटका होगा। जेसन रॉय को हालांकि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह नहीं दी गई थी।

32 साल के जेसन रॉय मेजर टी20 लीग में शामिल होने वाले पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी होंगे जबकि इस लीग के साथ पहले ही आरोन फिंच, क्विंटन डिकॉक और एनरिक नॉर्खिया जैसे खिलाड़ी जुड़ चुके हैं। वहीं जेसन रॉय के इस फैसले पर ईसीबी का कहना है कि इससे उनके फैसले का मॉट की चयन योजनाओं या केंद्रीय अनुबंधों के अगले दौर पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जो अक्टूबर में दिए गए हैं।

इंग्लैंड को अहले महीने एशेज में हिस्सा लेना है जबकि अगस्त और सितंबर में न्यूजीलैंड और आयरलै्ंड के खिलाफ सीरीज खेली है। इस बीच इंग्लैंड की टीम को सफेद गेंद का कोई मैच नहीं खेलना है और तब तक जेसन रॉय वापस आ जाएंगे क्योंकि उन्हें द हंड्रेड में ओवल इनविंसिबल के लिए खेलना है। हालांकि रॉय का इस तरह से इंग्लैंड की टीम को छोड़ना एक बड़ा खतरा जरूर है क्योंकि इससे पता लगता है कि अब फ्रेंजाइजी क्रिकेट किस तरह से हावी हो रहा है। वहीं आपको बता दें कि जेसन रॉय आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे और नीतिश राणा की कप्तानी में यह टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी।

2023-05-25T12:57:44Z dg43tfdfdgfd