ICC के BEST T20 CRICKETER बने सूर्यकुमार यादव! 187.43 की स्ट्राइक रेट, 2 शतक, 9 अर्धशतक के साथ सबसे ज्यादा रन

जब क्रिकेट मैदान पर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो विपक्षी गेंदबाजों को कई बार हम अच्छी गेंदों पर भी रन लुटाते हुए देखते हैं. सूर्यकुमार स्टेडियम के चारों दिशाओं में अपने अद्भुत, अविश्वसनीय शॉट्स के लिए जाने जाते हैं. उन्हें आईसीसी ने इस साल का बेस्ट टी-20 क्रिकेटर चुना है. ये ख़िताब पाने वाले वो भारत के पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने इतिहास रच दिया है. 

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव का साल 2022 काफी अच्छा रहा. उन्होंने पिछले साल 31 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 46 से अधिक की शानदार औसत से 1164 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 187.43 रहा. उस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 9 अर्धशतक आए हैं. 

SKY ने दिया खास अंदाज में शुक्रिया

आईसीसी बेस्ट टी-20 क्रिकेटर चुने जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को खास अंदाज में शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने फैंस से कहा कि ये अवार्ड सिर्फ मेरा नहीं, आप सभी का है. 

सूर्यकुमार ने कहा “ ‘मैं आप सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. यह मेरे लिए अविश्वनीय पल रहा है. यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उन सभी लोगों का है, जो मेरी यात्रा में सहभागी रहे हैं. मेरे कोच, मेरे परिवार, मेरे दोस्त, मेरे टीम के साथी, आप सभी लोगों ने मेरी उर्जा को बढ़ाने का काम किया हैं, जिन्हें लफ्जों में बयान नहीं किया जा सकता है”

“पिछला वर्ष मेरे लिए बहुत सारी आशीषों से भरा रहा और बहुत से अविस्मरणीय पल रहे और इस बीच जैसे साल का आखिरी पड़ाव आया, तो ऐसा बहुत कुछ हुआ, जिसने मुझे बहुत सीख दी. मेरे देश के लिए मेरा पहला शतक आया. इसलिए , आखिरी मैं आप सभी लोगों से यही कहना चाहूंगा कि आप अपने प्रति ईमानदार रहिए. कड़ी मेहनत कीजिए. मैं बार-बार पिछले साल का जिक्र इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि पिछला साल मेरे लिए काफी अच्छा रहा’.

बता दें कि सूर्यकुमार यादव अब तक 45 टी-20 मैचों में 46.41 की बेहतरीन औसत से 1578 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 13 अर्धशतक आए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 180 से अधिक है. उन्होंने 2022 से भारतीय टीम को कई मैच जितवाने में अहम भूमिका निभाई है. 

(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

2023-01-26T05:59:14Z dg43tfdfdgfd