बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के खिलाफ घेरलू सीरीज की योजना बनाई थी, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड बिजी शेड्यूल की वजह से इस घरेलू सीरीज को रद्द करने की योजना बना रहा है, लेकिन अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भारत की दूसरी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल सकती है। इस सीरीज के लिए वनडे व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है जिसमें विराट कोहली भी शामिल हैं। वेस्टइंडीज दौरे के देखते हुए बीसीसीआई ने ऐसा फैसला किया है क्योंकि ये सभी खिलाड़ी पहले आईपीएल 2023 में खेले थे और इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड चले गए थे।
पीटीआई के मुताबिक बीसीसीआई के पास 20-30 जून तक का विंडो खाली है और ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज को छोटा कर सकता है या इसे सिर्फ टी20 या वनडे सीरीज में परिवर्तित किया कर सकता है और इस सीरीज में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत की दूसरी पंक्ति की टीम खेल सकती है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ आईपीएल फाइनल के लिए भारत में हैं और एशियाई क्रिकेट परिषद के सदस्यों की एक बैठक एशिया कप 2023 को लेकर आयोजित की जानी है साथ ही भारत और अफगानिस्तान के बीच प्रस्तावित क्रिकेट सीरीज को लेकर भी बात की जाएगी।
आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त है। जबकि कोचिंग स्टाफ और टीम के कुछ सदस्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से शुरू होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी के लिए पहले ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुके हैं और इसके बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर भी जाना है। भारत 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगा, जिसके बाद भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज आयरलैंड में खेल सकती है। आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को आराम मिल सकता है।
2023-05-25T18:42:47Z dg43tfdfdgfd