आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में घातक गेंदबाजी करने वाले मुंबई इंडियंस के गेंदबाज आकाश मधवाल का उन्हीं की टीम के साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने एक इंटरव्यू किया है। इस बातचीत के दौरान आकाश ने कहा कि वह इस फिगर (5/5) से और भी बेहतरीन गेंदबाजी करना चाहते थे। तभी सूर्यकुमार यादव ने आकाश का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अब क्या 10 विकेट लेगा?
आईपीएल की वेबसाइट पर जारी किए गए वीडियो में आकाश मधवाल ने कहा है, “मैं कड़ी मेहनत कर रहा था। ये आंकड़े मेरे लिए उतने अच्छे नहीं हैं मैं इससे और भी बेहतर करना चाहता हूं।” मधवाल की बात को काटते हुए तभी सूर्यकुमार यादव ने कहा, “अब क्या 10 विकेट लेगा”?
बता दें कि आकाश मधवाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर में 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। आकाश की इस गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ की टीम 101 रन पर ऑल आउट हो गई और मुंबई ने 81 रन से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही मुंबई ने क्वालिफायर 2 में जगह बना ली, जहां उसका मुकाबला गुजरात जायंट्स से होगा।
इस बातचीत के दौरान आकाश मधवाल ने आगे कहा है कि हमारे लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण मैच था इसलिए मैं बेहतर करने की सोच के साथ ही मैदान पर उतरा था। आकाश ने बताया कि मैदान पर उतरने से पहले उनकी रोहित भईया के साथ बातचीत हुई थी और उन्होंने मुझे जो सुझाव दिए थे मैंने उन्हें ही लागू किया। आकाश ने बताया कि मैंने हार्ड लेंथ पर ही गेंदबाजी करने का प्लान बनाया था।
सूर्यकुमार यादव और आकाश मधवाल के इंटरव्यू को देखने के लिए क्लिक करें
2023-05-25T09:42:42Z dg43tfdfdgfd