IPL 2023: आईपीएल 2023 में आरसीबी की टीम फॉफ डुप्लेसिस की कप्तानी में उतरी थी, लेकिन इस टीम को प्लेऑफ में जगह नहीं मिल पाई। इस टीम के पास टॉप चार में पहुंचने का मौका था, लेकिन आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से हरा दिया था। इस हार के साथ ही आरसीबी का सफर इस सीजन में खत्म हो गया था और एक बार फिर से यह टीम आईपीएल टाइटल जीतने से चूक गई। इस सीजन में आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने 38 साल की उम्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अपने ओपनिंग पार्टनर विराट कोहली के साथ मिलकर कई यादगार साझेदारियां भी की।
आरसीबी बेशक आईपीएल 2023 से बाहर हो चुकी है, लेकिन इस टीम के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस क्वालिफायर दो और फाइनल में अपने बल्ले नहीं बल्कि अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए नजर आएंगे। डुप्लेसिस ने कन्फर्म कर दिया है कि वो इन दो मैचों के लिए स्टार स्पोर्ट्स एक्सपर्ट पैनल का हिस्सा बनेंगे और कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। इस सीजन में मैदान पर जमकर चौके-छक्के लगाने वाले डुप्लेसिस अब बतौर एक्सपर्ट इन दो अहम मुकाबलों में मैच का आंखो देखा हाल बताएंगे। वैसे डुप्लेसिस को इस रूप में देखना वाकई बहुत ही शानदार होने वाला है।
आपको बता दें कि डुप्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी ने इस सीजन में 14 लीग मैचों में से 7 में जीत हासिल की थी जबकि इतने ही मैचों में इसे हार मिली थी। इस टीम के कुल 14 अंक थे और अंकतालिका में छठे नंबर पर रहते हुए इस टीम ने अपना सफर खत्म किया था। वहीं डुप्लेसिस ने इस सीजन में गजब की बल्लेबाजी की थी और उन्होंने आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने अपनी टीम के लिए 14 मुूकाबलों में 8 अर्धशतक के साथ 730 रन बनाए थे।
उनका औसत इस सीजन में 56.15 का रहा था जबकि उनका स्ट्राइक रेट 153.68 का रहा था। उन्होंने इस सीजन में 60 चौके और 36 चौके लगाए साथ ही वो एक बार नाबाद पवेलियन लौटे। आपको बता दें कि इस सीजन का दूसरा क्वालिफायर मैच 26 जून को जबकि फाइनल मुकाबला 28 जून को खेला जाएगा। दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस के साथ होगा और जो टीम जितेगी फाइनल में उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। दो दोनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
2023-05-25T17:27:47Z dg43tfdfdgfd