MI vs GT Qualifier 2 IPL 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक कदम दूर है, लेकिन इस टीम के सामने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की चुनौती होगी।
गुजरात की टीम को पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से जरूर हार मिली थी, लेकिन यह टीम भी मुंबई के खिलाफ बाउंस बैक करते हुए फाइनल में पहुंचने को बेताब होगी। इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों टीमें बेहतरीन हैं और पूरी तरह से संतुलित भी नजर आ रही है, लेकिन इस करो या मरो मुकाबले में जीत उसी टीम की होगी जिसकी रणनीति ज्यादा बेहतर और दमदार होगी।
आईपीएल में मुंबई कि टीम ने अब तक तीन बार क्वालिफायर दो के मुकाबले खेले हैं जिसमें इस टीम को दो बार जीत मिली थी जबकि एक बार हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई की टीम ने क्वालिफायर दो का अपना पहला मुकाबला साल 2011 में वानखेड़े स्टेडियम में खेला था तब इस टीम का सामना आरसीबी के साथ हुआ था और उस मैच में आरसीबी को 43 रन से जीत मिली थी।
इसके बाद साल 2013 में मुंबई ने कोलकाता में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना दूसरा क्वालिफायर दो का मैच खेला था और इसमें मुंबई की टीम को 4 विकेट से जीत मिली थी। वहीं मुंबई ने तीसरा मैच साल 2017 में बेंगलुरू में केकेआर के खिलाफ खेला था और इस टीम को 6 विकेट से हराने में सफलता हासिल की थी। अब 5 साल के बाद इस टीम को फिर से क्वालिफायर दो का मैच खेलने का मौका मिला है।
गुजरात की टीम आईपीएल में पिछले साल शामिल हुई थी और उस सीजन में यह टीम पहले क्वालीफायर में राजस्थान को 7 विकेट से हराकर सीधे फाइनल में पहुंच गई थी। अब साल 2023 में पहली बार गुजरात की टीम क्वालिफायर दो में पहुंची क्योंकि उसे पहले क्वालिफायर में सीएसके के हार मिली थी। अगर गुजरात की टीम इस मैच में मुंबई इंडियंस को हरा देती है तभी उसे फाइनल का टिकट मिल पाएगा।
2023-05-25T12:27:55Z dg43tfdfdgfd