IPL 2023: कोरोना होने पर 7 दिन का आइसोलेशन, क्या हर खिलाड़ी का होगा टेस्ट; जानें कोविड से जुड़े अहम नियम

क्रिकेट समेत अन्य खेलों के टूर्नामेंट्स में कोरोना संक्रमण होने के बाद भी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में ऐसा नहीं होगा। यदि कोई संक्रमित पाया जाता है तो वह 7 दिन तक आइसोलेशन में रहेगा। हालांकि, हर खिलाड़ी की टेस्टिंग नहीं होगी। लीग ने इस सत्र के लिए कोरोना से जुड़े नियम जारी कर दिया है।

बगैर बायो बबल के होगा आईपीएल

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का आयोजन बगैर बायो बबल के होगा। कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से पिछले तीन सीजन में खिलाड़ियों को बायो बबल में रहना पड़ा था। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार आईपीएल ने कोरोना से जुड़े नियमों की जानकारी देते हुए कहा है कि वह सावधान रहना चाहता है। संक्रमित खिलाड़ियों को तब तक मैच खेलने या ट्रेनिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक वह लगातार दो बार नेगेटिव टेस्ट नहीं जाता। टेस्ट 5वें दिन के बाद होगा।

इनका होगा टेस्ट

आईपीएल की ओर से टीमों को जानकारी दी गई है कि संक्रमित खिलाड़ी को अधिकतम सात दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा। पॉजिटिव खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रहने के दौरान किसी भी मैच या किसी भी इवेंट में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आईपीएल ने बताया कि टेस्ट केवल उनका किया जाएगा, जिनमें कोरोना के लक्षण होंगे, बगैर लक्षण वालों का टेस्ट नहीं होगा। कोई 7 दिन के बाद भी पॉजिटिव आता है तो वह 12 घंटे में 2 बार टेस्ट कराने और नेगेटिव रिपोर्ट के बाद टीम से जुड़ सकता है।

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी खेले यह क्रिकेटर

पिछले साल अगस्त में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा भारत के खिलाफ राष्ट्रमंडल खेलों के टी20 फाइनल में कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद मैच खेलने वाली पहली क्रिकेटर बनीं। कुछ महीने बाद, टी-20 विश्व कप में, मैथ्यू वेड संक्रमित होने के बाद भी इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। यह मैच धुल गया था। जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैट रेनशॉ सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी खेले थे।

2023-03-19T10:12:19Z dg43tfdfdgfd