IPL 2023: आईपीएल 2023 में विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच एक लीग मैच के दौरान काफी बहसबाजी हो गई थी और इसके बाद लखनऊ का ये गेंदबाज जिस भी मैदान पर खेलने जा रहा था, स्टेडियम में मौजूद कोहली के फैंस कोहली-कोहली का शोर मचाकर उन्हें चिढ़ाते रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही, लेकिन एलिमिनेटर मैच में मुंबई ने इस टीम को 81 रन से हराकर फाइनल में पहुंचने का इस टीम का सपना तोड़ दिया।
नवीन उल हक ने चेपक में मुंबई के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी और 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट लिए थे। चेपक में भी विराट-विराट के नाम की गूंज स्टेडियम में सुनाई दी रही थी और नवीन विकेट लेने के बाद दोनों कान में ऊंगली लगाकर इसका इशारा कर रहे थे कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा। अब स्टेडियम में कोहली-कोहली के शोर पर बात करते हुए नवीन उल हक ने मैच के बाद कहा कि मैं इसका (कोहली-कोहली के नाम के जप का) आनंद लेता हूं। मुझे पसंद है कि मैदान पर हर कोई उसका (विराट कोहली) या किसी अन्य खिलाड़ी का नाम जप रह है। यह मुझे अपनी टीम के लिए और अच्छा खेलने के लिए प्रेरित करता है।
नवीन उल हक ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के बारे में बात करते हुए कहा कि वो भारतीय क्रिकेट के लीजेंड हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को लिए काफी कुछ किया है और भारत में उनका बहुत सम्मान है। मैं एक मेंटर और क्रिकेट के लीजेंड के तौर पर उनका बहुत सम्मान करता हूं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने इस सीजन में लखनऊ के लिए 8 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 11 विकेट चटकाए थे। इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन 38 रन देकर 4 विकेट रहा जो उन्होंने मुंबई के खिलाफ किया था।
2023-05-25T11:12:42Z dg43tfdfdgfd