आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में इस सीजन की दो बेहतरीन टीमों का सामना होगा, लेकिन फाइनल में सीएसके के साथ किसका सामना होगा यह बता पाना मुश्किल है। इसके पीछे की वजह यह है कि दोनों टीमों में अच्छे बल्लेबाज व गेंदबाज मौजूद हैं साथ ही इस टीमों के पास बेहतरीन कप्तान भी हैं। रोहित शर्मा मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं जो इस लीग के सबसे सफल कप्तान हैं तो वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या गुजरात की अगुआई कर रहे हैं जिन्होंने अपनी टीम को पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया था।
इसमें कोई शक नहीं है कि अनुभव के आधार रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या पर भारी पड़ सकते हैं, लेकिन इस बात की भी संभावना है कि हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा को चित कर सकते हैं। इस सीजन में मुंबई और गुजरात के बीच दो मैच खेले गए थे जिसमें दोनों टीमों के एक-एक मैच में जीत मिली थी और अब यह दोनों टीमें करो या मरो के मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगे। इस वक्त देखा जाए तो मुंबई की टीम पूरी लय में दिख रही है, लेकिन गुजरात के दो खिलाड़ी शुभमन गिल और मो. शमी इस टीम के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं जो बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं।
मो. शमी इस सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और वो अपनी टीम के लिए साथ ही अब तक इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन चुके हैं। शमी ने गुजरात के लिए अब तक खेले 15 मैचों में 26 विकेट झटके हैं और उनका सीजन में बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट रहा है। वह इस सीजन में एक मैच में चार बार विकेट लेने का कमाल दो बार कर चुके हैं। शमी टीम के लिए पॉवरप्ले हो या फिर मध्य में या डेथ ओवर्स में हर जगह रन पर लगाम लगाते हैं साथ ही विकेट भी निकालने का माद्दा रखते हैं। वो अभी पर्पल कैप होल्डर भी हैं।
शुभमन गिल पहले क्वालिफायर मुकाबले में सीएसके के खिलाफ रन नहीं बना पाए थे, लेकिन दूसरे क्वालिफायर में वो वापसी की पुरजोर कोशिश करेंगे क्योंकि उनके लिए भी अब नहीं तो कभी नहीं वाली स्थिति है। गिल आईपीएल में विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है और वो इस सीजन में फॉफ डुप्लेसिस को पीछे छोड़कर ऑरेंज कैप भी हासिल कर सकते हैं।
गिल ने इस सीजन में बैक टू बैक दो शतक भी लगाया था और ऐसा कमाल आईपीएल में सिर्फ चार बल्लेबाजों ने ही किया है। गिल को अगर मुंबई ने काबू में कर लिया और इस टीम की राह आसान हो जाएगी। गिल ने गुजरात के लिए अब तक खेले 15 मैचों में 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 722 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 149.17 जबकि औसत 55.53 का रहा है।
2023-05-25T15:42:45Z dg43tfdfdgfd