IPL 2023, Royal Challengers Bangalore Team: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण की शुरुआत 31 मार्च 2023 को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी। दो अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टूर्नामेंट के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी।
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस के हाथों में रहेगी। फाफ डुप्लेसिस की अगुआई में स्टार खिलाड़ियों से सजी-धजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) इस साल अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिछले 15 साल से आईपीएल में हिस्सा लेने के बावजूद अब तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore/RCB) के पास एक शानदार टीम है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह आईपीएल के 16वें सीजन में कितना लंबा सफर तय करती है।
बात अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन की करें तो फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले अपनी कोर टीम को बरकरार रखा था। ऐसे में यह देखना मुश्किल है कि उसका कोई भी नया खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ संभावित प्लेइंग इलेवन में कैसे फिट होगा। महिपाल लोमरोर का स्लॉट ही दिखता है।
महिपाल लोमरोर को हरफनमौला खिलाड़ी मनोज भांडागे और सोनू यादव से कड़ी टक्कर मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वानिंदु हसरंगा शुरुआती कुछ मुकाबलों के अनुपलब्ध रह सकते हैं। ऐसे में हसरंगा की जगह टीम मैनेजमेंट कर्ण शर्मा को आजमा सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।
विकेटकीपर: अनुज रावत, दिनेश कार्तिक।
बल्लेबाज: फाफ डुप्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका), फिन एलन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स (इंग्लैंड)।
ऑलराउंडर: वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), शाहबाज अहमद, सोनू यादव, मनोज भांडागे।
गेंदबाज: आकाश दीप, जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), सिद्दार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, डेविड विली (इंग्लैंड), अविनाश सिंह, राजन कुमार, रीस टॉपले (इंग्लैंड), हिमांशु शर्मा।
2023-03-29T08:03:07Z dg43tfdfdgfd