आरसीबी की बल्लेबाज सोफी डिवाइन की तूफानी बल्लेबाजी की आंधी में गुजरात जाइंट्स की टीम पूरी तरह से उड़ गई और उसे वुमेंस प्रीमियर लीग के 16वें लीग मैच में आरसीबी के हाथों 8 विकेट से हार मिली। गुजरात की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वोलवार्ट की 68 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
आरसीबी के सामने जीत के लिए बड़ा लक्ष्य था, लेकिन सोफी की 99 रन की पारी की बदौलत आरसीबी ने 15.3 ओवर में 2 विकेट पर 189 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। सोफी को उनकी बेहतरीन पारी के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस लीग में ये आरसीबी की दूसरी जीत थी और इसके साथ इस टीम के 4 अंक हो गए। आरसीबी अंकतालिका में अब चौथे नंबर पर है जबकि गुजरात की टीम 4 अंक के साथ सबसे निचले पायदान यानी पांचवें नंबर पर है।
189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम के बल्लेबाजों ने शुरू से ही गुजरात की गेंदबाजों की क्लास लगानी शुरू कर दी थी। पहले विकेट के लिए कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी के बीच 125 रन की मजबूत साझेदारी हुई। इसके बाद मंधाना 31 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद भी सोफी का तूफानी अंदाज जारी रहा और वो जब आउट हुईं तब टीम का स्कोर 157 रन तक पहुंच चुका था। सोफी सिर्फ एक रन से इस लीग का पहला शतक लगाने से चूक गईं, लेकिन उन्होंने 36 गेंदों पर 8 छक्के और 9 चौकों की मदद से 99 रन बनाए। इसके बाद एलिस पेरी 19 रन और हीथर नाइट ने 22 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।
पहली पारी में गुजरात की भी बल्लेबाजी अच्छी रही और इस टीम ने भी 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया। इस टीम की तरफ से वोलवार्ट ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 42 गेंदों पर 2 छक्का और 9 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। इसके अलावा इस टीम की तरफ से डंकले ने 16 रन, मेघना ने 31 रन, गार्डनर ने 41 रन जबकि हेमलता 16 रन तो वहीं हरलीन देओल 12 रन बनाकर नाबाद रहीं।
2023-03-18T17:27:55Z dg43tfdfdgfd