WTC FINAL इस खिलाड़ी के लिए जीतना चाहती है टीम इंडिया, अश्विन बोले- धोनी के बिना सफर आसान नहीं था

आईपीएल 2023 के अंतिम चरण में जाने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7-11 जून के बीच लंदन के ओवल ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की हौसलाफजाई की है। दरअसल, बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रोहित शर्मा समेत टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों ने WTC फाइनल से पहले अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।

‘पुजारा के लिए फाइनल जीतना चाहेगी टीम इंडिया’

वीडियो में आर अश्विन ने कहा है कि हम इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल पुजी (चेतेश्वर पुजारा) के लिए जीतना चाहेंगे, उन्होंने हाल ही में अपना 100वां टेस्ट खेला था और अगर हम पुजी के लिए ऐसा कर पाते हैं तो यह टीम के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। अश्विन ने कहा कि हमारी टीम पुजारा के लिए यह फाइनल जीतना चाहेगी।

धोनी की बिना यह सफर मुश्किल था- अश्विन

आर अश्विन ने वीडियो में आगे कहा कि लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है, इसकी शुरुआत निश्चित तौर पर 2014 में एमएस धोनी के रिटायरमेंट के बाद से ही हो गई थी और तब से अभी तक का यह सफर सीनियर खिलाड़ियों के बिना आसान नहीं रहा है, लेकिन टीम की मेहनत का पिछले दोनों WTC चक्र में फायदा मिला है।

2023-05-25T07:27:40Z dg43tfdfdgfd