WTC FINAL: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस प्लेइंग XI के साथ उतरने पर भारत को मिलेगी जीत, मोहम्मद कैफ ने केएस भरत को किया बाहर

WTC Final 2023 Ind vs Aus: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल 2023 के फाइनल के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंयरिनशिप का फाइनल मैच खेलेगी। इस फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी लंदन पहुंच गए हैं और तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि कुछ खिलाड़ी आईपीएल फाइनल के बाद लंदन पहुंचेंगे, लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज व बेहतरीन फील्डर रहे मो. कैफ ने अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चयन किया और यह भी कहा कि इस टीम में ऑस्ट्रेलिया को हराने का पूरा दमखम है।

मो. कैफ ने इंस्टग्राम लाइव के दौरान एक सवाल का जबाव देते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का चयन किया। उन्होंने अपनी टीम में आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर दोनों में से किसी एक को चुनने की बात कही। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर की जगह आर अश्विन को तरजीह दिया जाना भारतीय टीम के हित में रहेगा।

मो. कैफ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बतौर ओपनर चुना तो वहीं तीसरे नंबर पर अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को रखा जो पहले से ही वहां पर काउंटी टेस्ट चैंपियनशिप में खेल रहे थे और ससेक्स टीम की कप्तानी कर रहे थे। पुजारा अच्छी फॉर्म में हैं और इंग्लैंड की कंडीशन में वो पूरी तरह से ढले हुए हैं जिसका फायदा निश्चित रूप से भारत को मिलेगा। कैफ की टीम में चौथे नंबर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिनका फॉर्म आईपीएल 2023 में देखने लायक रहा था और टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

कैफ की प्लेइंग इलेवन में पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं जबकि उन्होंने अपनी टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में केएस भरत नहीं बल्कि तूफानी बल्लेबाज ईशान किशन का चयन किया। वहीं उन्होंने दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम में जगह दी जबकि आर अश्विन व शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को टीम में शामिल करने की सलाह भी दी। हालांकि वो अश्विन की पक्ष में ज्यादा दिखे। वहीं उनकी टीम में तीन तेंज गेंदबाज मो. सिराज, उमेश यादव और मो. शमी भी हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए मो. कैफ की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन/शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, मो. शमी

2023-05-25T14:42:45Z dg43tfdfdgfd