वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद प्रस्तावित भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन मुश्किल में पड़ता नजर आ रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-अफगानिस्तान प्रस्तावित वनडे सीरीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं और इसकी वजह है टीम इंडिया का बिजी शेड्यूल जिसमें से अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए समय नहीं निकल रहा है और अगर सीरीज खेली भी जाती है तो खिलाड़ी आराम से वंचित रहेंगे।
रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई को भारत-अफगानिस्तान वनडे सीरीज का शेड्यूल तय करने में परेशानी लग रही है और इसकी वजह जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और फिर एशिया कप से पहले खिलाड़ियों को आराम दिया जाना है। भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी, जहां दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
2023-05-26T01:42:56Z dg43tfdfdgfd